आल जेएंडके पीओजेके फोरम ने डॉ फारूक अब्दुल्ला के बयान को बताया भारत विरोधी

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 03:24 PM (IST)

जम्मू : आल जेएंडके पीओजेके फोरम ने  डॉ फारूक अब्दुल्ला के उस ब्यान पर कड़ी आपत्ति जताई है जो उन्होंने हाल ही में पीओके को लेकर दिया है। फोरम ने कहा कि पीओके भारत का अंग है इस बात को कोई झुठला नहीं सकता है । फोरम ने यह भी अपील की जब भी पीओके पर किसी प्रकार की बातचीत अथवा चर्चा हो तो उसमे आल जे एंड के पीओजेके फोरम को भी शामिल किया जाए। 


गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया था कि पीओके भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा था कि सत्तर साल से उसे वापिस नहीं लिया गया। बंदूकें लेकर जाओ और करो युद्ध। साथ ही फारूक ने कहा था, पाकिस्तान ने चूडिय़ां नहीं पहन रखीं हैं। वो एक परमाणु शक्ति है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News