पीरियड्स को लेकर छात्रा ने पोस्ट की कविता, मिली धमकी

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 07:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के पथनमथित्ता जिले के मलापल्ली गांव की एक छात्रा को मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं के बारे में लिखना काफी महंगा पड़ गया। फेसबुक पेज पर एक कविता पोस्ट करने के बाद वह दक्षिणपंथी समूहों के निशाने पर आ गई और उसे धमकियां मिल रही है। उन लोगों का आरोप हे कि इस कविता से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पीड़िता ने पुलिस से इसकी शिकायत की।

18 वर्षीय नवमि रामचंद्रन कम्युनिस्ट पार्टी के स्टूडेंट विंग एसएफआई की महासचिव हैं। उसने तीन दिन पहले मासिक धर्म के दैरान मंदिरों में लड़कियों के साथ भेदभाव पर एक कविता पोस्ट की थी जिसमें लिखा था कि मंदिरों में बाहर एक कमरा बना देना चाहिए जिसमें मासिक धर्म के दैरान देवी को रखा जा सके। इस पोस्ट के बाद नवमि को ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। नवमी ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों के समूह ने उसकी बहन को भी धमकाया। उसने एक अन्य पोस्ट में कहा कि अपना चेहरा ढंके कुछ बाइक सवार लोगों ने उसकी छोटी बहन लक्ष्मी को धमकी दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News