सेना के राजनीतिकरण का प्रयास कर रहे हैं प्रधानमंत्री: कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर‘सेना के राजनीतिकरण के प्रयास’का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि कर्नाटक के चुनाव प्रचार में पूर्व सेना प्रमुखों को खींचने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि ‘लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया गया क्योंकि वह दलित हैं।‘

पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा,‘प्रधानमंत्री भारत की सेना, पूर्व सेना प्रमुखों और मौजूदा सेना प्रमुख को चुनाव प्रचार में खींच लाए हैं। उनकी ओर से सेना के राजनीतिकरण की कोशिश हो रही है। यह देश के साथ बड़ा अन्याय है। ऐसा पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। ‘उन्होंने कहा,‘सर्जिकल स्ट्राइक के समय हमने स्पष्ट किया था कि हम सेना के साथ हैं और आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री सेना प्रमुख को लेकर कांग्रेस का हवाला देकर एक शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी जितनी भी निदंा की जाए वो कम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News