बिहार को मोदी की सौगात: मोतिहारी में बोले PM – 'हर पिछड़े को प्राथमिकता', कांग्रेस-RJD पर साधा निशाना
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे और राज्य को 7,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर बड़ी सौगातें दीं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि चंपारण की यह धरती जिसने इतिहास रचा है, वही बिहार के नए भविष्य की भी प्रेरणा बनेगी। उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला भी बोला।
विकसित बिहार का संकल्प: पूर्वी भारत को बनाएंगे नया 'मुंबई'
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम होगा। जैसे गुरुग्राम में बड़े अफसर हैं, वैसे ही गया में भी बनेंगे। पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास होगा। उन्होंने ज़ोर दिया कि पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए बिहार को विकसित भारत बनाना ज़रूरी है।
कांग्रेस-RJD पर हमला: "बिहार से लिया बदला"
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बिहार में इतनी तेज़ी से काम इसलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य दोनों में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा, "जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ के आसपास मिले। यानी वे नीतीश सरकार से, और बिहार से बदला ले रहे थे।" पीएम मोदी ने आगे कहा कि 2014 में जब उन्हें बिहार में सेवा करने का मौका मिला, तो NDA की पिछले 10 सालों की सरकार ने बिहार के विकास के लिए कांग्रेस के मुकाबले कई गुना ज़्यादा पैसा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दशक पहले बिहार हताशा में डूबा था और RJD-कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक लगा हुआ था।
NDA की कामयाबियां गिनाईं: गरीब कल्याण और लखपति दीदी
पीएम मोदी ने NDA सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा:
➤ आप लोगों ने बिहार को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, जिसके चलते आज गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं।
➤ पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ से ज़्यादा घर बनाए गए हैं, जिनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं।
➤ मोतिहारी में ही 3 लाख के करीब घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीबों को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था।
➤ जन धन खाते खुलवाए गए, बिहार में 3 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं के जन धन खाते खुले हैं।
➤ नीतीश सरकार ने पेंशन स्कीम को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है।
बिहार में लखपति दीदी की संख्या बढ़ रही है, अब तक डेढ़ करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं, और देश में 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। बिहार में 20 लाख से ज़्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं।
पीएम ने कहा कि बीजेपी और NDA का विजन है कि जब बिहार आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा, और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब युवा आगे बढ़ेंगे। उनका संकल्प है, समृद्ध बिहार और हर युवा को रोजगार।
ऑपरेशन सिंदूर और पिछड़ों को प्राथमिकता
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा, और बिहार की इसी धरती से उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था, जिसकी सफलता आज पूरी दुनिया देख रही है।
उन्होंने जोर दिया कि जब वे पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए लगातार काम करने की बात करते हैं, तो यह उनकी नीतियों और निर्णयों में भी दिखता है। उन्होंने कहा कि NDA सरकार का मिशन है 'हर पिछड़े को प्राथमिकता'। दशकों तक देश में 110 जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था, लेकिन उनकी सरकार ने उन जिलों को विकसित किया और प्राथमिकता दी। दशकों से ओबीसी समाज जो ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहा था, वह काम भी उनकी सरकार ने ही किया।
पीएम ने बताया कि आज रेल और सड़क से जुड़ी हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है, जिनसे बिहार के लोगों को काफी सुविधा होगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी। उन्होंने अंत में कहा कि कांग्रेस और RJD गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं, लेकिन बराबरी का अधिकार तो दूर, ये परिवार के बाहर से लोगों को सम्मान तक नहीं देते। उन्होंने बिहार को इनकी बुरी नज़र से बचा कर रखने का आह्वान किया।