प्रधानमंत्री ने कोविड-19 को लेकर केवल अपने ‘मन की बात'' की : हेमंत सोरेन

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 02:00 AM (IST)

नई दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने ‘मन की बात' की। सोरेन ने कहा कि बेहतर होता कि प्रधानमंत्री ‘काम की बात' करते और ‘काम की बात' सुनते। उनकी प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब मोदी ने उनसे और आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बृहस्पतिवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की। 

झारखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वह काम की बात करते और काम की बात सुनते।'' सूत्रों ने बताया कि सोरेन नाखुश हैं क्योंकि उन्हें अपने राज्य से संबंधित मुद्दे के बारे अवगत कराने की अनुमति नहीं दी गयी और प्रधानमंत्री ने केवल कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News