प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पेश करेंगे 35 नई फसलों की वैरायटी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 06:12 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए जन जागरूकता के प्रयासों के तहत मंगलवार को विशेष गुणों वाली 35 फसल की किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक मोदी आज पूर्वाह्न 11.00 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थानों, राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित अखिल भारतीय कार्यक्रम में विशेष गुणों वाली फसल की किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 
PunjabKesari
इस अवसर पर प्रधानमंत्री कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवार्ड वितरित करेंगे। साथ ही उन किसानों के साथ बातचीत करेंगे जो कृषि में नवीन तरीकों का उपयोग करते हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों का समाधान करने के लिए विशेष गुणों वाली फसल किस्मों को विकसित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री रायपुर के राष्ट्रीय जैविक प्रबंधन संस्थान, रायपुर के नवनिर्मित कैँपस का भी लोकार्पण करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News