13 जुलाई को एथलीटों के साथ पीएम मोदी करेेंगे बातचीत,  भारतीयों की ओर से देंगे शुभकामनाएं

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरें मोदी  टोक्यो ओलंपिक जाने वाले एथलीटों हौसला बढ़ाने के लिए उनसे बातचीत करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम 13 जुलाई को शाम 5 बजे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे एथलीटों के साथ चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने 3 जून को ओलंपिक के लिए भारतीय टीम के टोक्यो रवाना होने की तैयारियों की समीक्षा की थी। 

PunjabKesari
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने आग्रह किया था कि प्रशिक्षण सुविधाओं और टीकाकरण जैसी एथलीट की सभी आवश्यकताओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। पीएम मोदी ने यह भी वादा किया था कि वह जुलाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एथलीटों को संबोधित करेंगे और उन्हें 'भारतीयों की ओर से' शुभकामनाएं देंगे।

PunjabKesari
यह भी बताया जा रहा है कि पीएम ने एथलीटों को विदा करने की योजना बनाई है जैसे उन्होंने 2016 में एथलीटों के रियो डी जनेरियो ओलंपिक के का रवाना किया गया था।  वहीं इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने तोक्यो में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से शहर में आपात स्थिति की घोषणा की है। इस वजह से अब तोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के आने पर प्रतिबंध लगाये जाने की संभावना है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News