जानिए कौन है PM मोदी की गोद में खेल रही नन्ही बच्ची

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 09:51 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में पीएम मोदी छोटी सी बच्ची के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इस बच्ची को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

PunjabKesari
दरअसल वायरल हो रही तस्वीर में उनके साथ मध्य प्रदेश की उज्जैन से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सत्यनारायण जाटिया की पोती है। इस बच्ची का नाम रुद्राक्षी है और यह साढ़े आठ महीने की है। बता दें उज्जैन से राज्यसभा सांसद सत्यनाराण जटिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे।  उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा जिसमें उनकी एक छोटी सी पोती भी शामिल थी।

PunjabKesari
पीएम मोदी ने छोटी सी बच्ची को देखते ही उसे अपनी गोद में उठा लिया। पीएम मोदी अपनी इस नन्हीं दोस्त के साथ खेलने लगे। बच्ची के साथ पीएम मोदी की तस्वीरें हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है।

PunjabKesari
इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कैप्शन लिखा, 'आज संसद में एक बेहद खास दोस्त मुझसे मुलाकात करने के लिए आया।' इस तस्वीर में मेज पर कुछ चॉकलेट भी रखी हुई दिख रही हैं। बहरहाल तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News