Budget 2024: मोदी सरकार ने 10 से 20 लाख की Mudra Loan योजना की राशि, अब तक सेंक्शन किए 43 लाख करोड़ रूपए के लोन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने बजट के दौरान प्रधान मंत्री मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख करने की घोषणा की है। इस घोषणा से छोटे कारोबारियों को काफी लाभ होगा। यह मोदी सरकार की फ्लेगशिप स्कीम है। इसे 8 अप्रैल 2015 को लांच किया गया था। इस योजना के तहत अब तक कुल 42,91,27,331 करोड़ रूपए के कर्ज सेंक्शन किए जा चुके हैं।
PunjabKesari
वर्षवार पीएमएमवाई योजना के तहत स्वीकृत लोन की संख्या:-
1.वित्तीय वर्ष 2024-2025: 10778660 ऋण
2. वित्तीय वर्ष 2023-2024: 6677013 ऋण
3.वित्तीय वर्ष 2022-2023: 62310598 ऋण
4.वित्तीय वर्ष 2021-2022: 53795526 ऋण
5.वित्तीय वर्ष 2020-2021: 50735046 ऋण
6.वित्तीय वर्ष 2019-2020: 62247606 ऋण
7.वित्तीय वर्ष 2018-2019: 59870318 ऋण
8.वित्तीय वर्ष 2017-2018: 48130593 ऋण
9.वित्तीय वर्ष 2016-2017: 39701047 ऋण
10.वित्तीय वर्ष 2015-2016: 34880924 ऋण
PunjabKesari
जानें क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?
बता दें कि सरकार ने PM मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन में सरकार ने बढ़ोत्तरी कर दी। पहले लोन योजना के तहत में वाली राशि 10 लाख थी। अब इसे बढ़ाकर 20 लाख रूपए कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) एक योजना है जिसे माननीय प्रधानमंत्री ने 8 अप्रैल 2015 को शुरू की थी। इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त करने का मौका है। ये ऋण विभिन्न वाणिज्यिक बैंकों, आरआरबी, लघु वित्त बैंकों, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
PunjabKesari
आप कैसे कर सकते हैं लोन के लिए अप्लाई
मुद्रा योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए उद्यमी संबंधित बैंक या इस पोर्टल www.udyamimitra.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में उद्यमियों की मदद के लिए सरकार द्वारा 3 प्रकार के लोन उपलब्ध कराए जाते हैं जो शिशु, किशोर एवं तरुण लोन है। इस पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत शिशु लोन में ₹50,000 तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है। किशोर लोन पर ₹50,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन दिया जाता है और तरुण लोन पर 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन मिलता है। ये उत्पाद सूक्ष्म इकाई/उद्यम के विकास और वित्तीय पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करते हैं। यहां उद्यमी अपने विकास के विभिन्न चरणों में ऋण प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि स्नातक से विकास तक।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News