PM मोदी 30 मार्च आएंगे नागपुर, RSS संस्थापक के स्मारक का करेंगे दौरा

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 11:48 PM (IST)

नागपुरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को अपने नागपुर दौरे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक जाएंगे और माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे। हेडगेवार और आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक एम. एस. गोलवलकर के स्मारक नागपुर के रेशिमबाग क्षेत्र में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में स्थित हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। 

बावनकुले ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न 9.30 बजे यहां पहुंचेंगे। वह माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे। वह आरएसएस के डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर, रेशिमबाग और दीक्षाभूमि के साथ-साथ ‘सोलर एक्सप्लोसिव प्लांट' का भी दौरा करेंगे।'' माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। बावनकुले ने बताया कि शहर के 47 चौराहों पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भाजपा बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है। 

आरएसएस के इतिहास के एक जानकार ने मीडिया को बताया, ‘‘यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री रहते हुए कोई नेता डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर आएंगे।'' उन्होंने बताया कि भाजपा के शीर्ष नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने 2007 में स्मारक का दौरा किया था, लेकिन वह उस समय प्रधानमंत्री नहीं थे। उन्होंने कहा कि मोदी इससे पहले एक प्रचारक के तौर पर स्मारक परिसर में आये थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार यहां आएंगे। बावनकुले ने बताया कि मोदी दीक्षाभूमि भी जाएंगे, जहां डॉ. भीम राव आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News