11 मार्च को 2 दिवसीय दौरे पर मॉरीशस जाएंगे PM मोदी, राष्ट्रीय दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च से 12 मार्च तक मॉरीशस की 2 दिवसीय राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस यात्रा की जानकारी दी और बताया कि भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी इस समारोह में भाग लेगी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के निमंत्रण पर पीएम मोदी यह यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी 11 और 12 मार्च, 2025 को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जाएंगे।

राष्ट्रीय दिवस समारोह में भारतीय सैन्य बल की भागीदारी
मॉरीशस का राष्ट्रीय दिवस 12 मार्च को मनाया जाएगा, जिसमें भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी और भारतीय नौसेना का एक जहाज भी शामिल होगा। यह भारत और मॉरीशस के रिश्तों को और मजबूत करेगा।
PunjabKesari
पीएम मोदी की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री रामगुलाम के साथ विचार-विमर्श करेंगे। यह उनका मॉरीशस का दूसरा दौरा होगा, इससे पहले उन्होंने 2015 में मॉरीशस का दौरा किया था।

मॉरीशस के पीएम रामगुलाम ने किया स्वागत
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने हाल ही में अपनी संसद में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निमंत्रण पर राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने की सहमति दी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक गर्व का क्षण है कि मॉरीशस को एक ऐसे प्रतिष्ठित नेता का स्वागत करने का अवसर मिल रहा है, जिनका कार्यक्रम अत्यधिक व्यस्त होने के बावजूद वे इस यात्रा पर आ रहे हैं। रामगुलाम ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच मजबूत और स्थायी रिश्तों का संकेत मिलता है। यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News