जून में कर्नाटक जाएंगे पीएम मोदी, मैसूर में योग कार्यक्रम मे करेंगे शिरकत
punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल कर्नाटक के मैसूर शहर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मैसूर के उपायुक्त बगदी गौतम ने शनिवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि हर साल 21 जून को आईडीवाई के तौर पर मनाया जाता है। आयुष सचिव राजेश कुमार कोटेचा ने कर्नाटक के मुख्य सचिव पी. रवि कुमार को पत्र लिखकर मैसूर में होने वाले आईडीवाई कार्यक्रम में मोदी के शामिल होने की जानकारी दी है। पत्र में राज्य सरकार से कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने को भी कहा गया है।
आयुष अधिकारियों ने अप्रैल में मैसूर में एक आईडीवाई आयोजित करने के लिए मैसूर पैलेस, दशहरा प्रदर्शनी मैदान और मैसूर रेस कोर्स का निरीक्षण किया था। स्थानीय सांसद प्रताप सिम्हा ने इस मौके पर मोदी से मैसूर आने की अपील की थी। कविता गर्ग, रामचंद्र और अन्य अधिकारियों ने सुविधाओं, द्वारों की संख्या, बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा पहलुओं का निरीक्षण और समीक्षा की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

फडणवीस और शिंदे तय करेंगे आगे की रणनीति : महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख