राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले बच्चों से PM मोदी कल करेंगे बातचीत

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क (रघुनंदन पराशर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी सोमवार (25 जनवरी) को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 (PMRBP) के विजेताओं से दोपहर 12 बजे बात करेंगे। इस दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भी मौजूद रहेंगे, PMO की तरफ से इसकी जानकारी दी गई।

 

PMO ने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री शक्ति बाल पुरस्कार के तहत बाल शक्ति पुरस्कार को नवाचार (Innovation), विद्वत्तापूर्ण (Scholarly) उपलब्धियों, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धि वाले बच्चों को प्रदान किया है। इस साल बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देशभर के 32 आवेदकों को PMRBP-2021 के लिए चुना गया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 में उत्तर प्रदेश के पांच बच्चों का चयन हुआ है। देहरादून के अनुराग रमोला भी इसमें शामिल होंगे। अनुराग उत्तराखंड से इकलौते छात्र हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News