वॉशिंगटन पोस्ट में छपी खबरों से पीएम मोदी नाराज! जेफ बेजोस को नहीं दिया मिलने का समय

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 04:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस इन दिनों भारत दौरे पर हैं। बेजोस का यह दौरा काफी सुर्खियों में रहा है जहां एक ओर उन्हे व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा तो वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने अमेजन के संस्थापक को मिलने का समय नहीं दिया है। 

PunjabKesari

खबरों की मानें तो बेजोस के अखबार वॉशिंगटन पोस्ट में लगातार भारत विरोधी खबरें छपे होने के कारण ही पीएम ने कड़ा रूख अपनाया है। इस अखबार में 16 मई 2019 को छपे एक लेख का शीर्षक था- You know India’s democracy is broken when millions wait for election results in fear यानि नतीजों का इंतजार कर रहे भारत के लोग डरे हुए हैं। वहीं  धारा 370 हटाने के फैसले के बाद भी अखबार ने खबरों और विचारों पर आधारित आर्टिकल की सीरीज प्रकाशित किए थे। इतना ही नहीं पीएम मोदी को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड मिलने की भी निंदा की थी।

PunjabKesari

इसके अलावा कम्पीटिशन कमीशन आफ इंडिया द्वारा अमेजन के खिलाफ जांच शुरू करना भी बेजोस को ना करने का मुख्य कारण माना जा रहा है। दरअसल भारत की यह एजेंसी अमेजन और फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट देने की प्रक्रिया की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इन दोनों कंपनियों ने डिस्काउंट प्रक्रिया में कुछ विक्रेताओं को प्राथमिकता दी है। बता दें कि बेजोस आज मुंबई में कारोबारी जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह शाम को बॉलीवुड के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News