लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात' (पढ़ें 30 जून की खास खबरें)

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 05:53 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): लोकसभा चुनाव में दोबारा जनादेश मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पहली बार देशवासियों के साथ रेडियो पर ‘मन की बात' करेंगे।  मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद देशवासियों के साथ नियमित संवाद की परंपरा शुरू करते हुए हर महीने के अंतिम रविवार को रेडियो पर ‘मन की बात' कार्यक्रम शुरू किया था। इसके माध्यम से वह विभिन्न मुद्दों पर लोगों को अपने विचारों से अवगत कराते थे और उनके सुझावों पर भी बात करते थे।
PunjabKesari
मुरादाबाद दौरे पर योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडल की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए आज मुरादाबाद आ रहे हैं। अपने दौरे में मुख्यमंत्री निर्यातकों के प्रतिनिधि मंडल और विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात करेंगे। सीएम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम मिलने के बाद अधिकारी उनके दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं।
PunjabKesari
खेल
इग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप 2019 में आज भारत का मुकाबला मेजबान इग्लैंड से होगा। बता दें कि ‘मैन इन ब्लू’ पहली बार ‘ऑरेंज जर्सी’ में नजर आएगी। शनिवार को बीसीसीआई ने इसका ऑफिशियल ऐलान किया था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News