बिहार और झारखंड के भाजपा सांसदों के साथ PM मोदी ने किया नाश्ता

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार और झारखंड के भाजपा सांसदों के साथ नाश्ते पर मुलाकात की। बिहार में जेडीयू और भाजपा के गठबंधन से बनी सरकार के बाद ये पहली बार है कि पीएम बिहार के सांसदों से मिले। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहे। पीएम मोदी इससे पहले गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात कर चुके हैं। बता दें कि इससे पहले राज्यसभा में सांसदों की अनुपस्थिति के कारण पीएम मोदी ने नाराजगी जताई थी और कहा था कि आगे से किसी की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 

वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी सांसदों को इसको लेकर चेतावनी दी थी। शाह ने सांसदों से कहा था कि जरा पीछे मुड़कर देखो कि कितने लोगों का टिकट काटकर आपको टिकट दिया गया था। शाह की फटकार के बाद संसदीय कार्य राज्यमंत्री एस.एस अहलूवालिया ने सभी सांसदों को प्रेजेंटेशन देकर समझाया कि व्हिप क्या होती है। इसका संसदीय प्रणाली में क्या महत्व है। पीएम मोदी अक्सर अपने सांसदों को चेताते रहते हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग करें और जनता से जुड़ें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News