दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का 4 फरवरी को PM मोदी करेंगे उद्घाटन, दिल्ली से जयपुर की दूरी दो घंटे में होगी पूरी

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 08:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। PM मोदी फरीदाबाद के सोहना से राजस्थान के दौसा तक के करीब 210 किमी के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेसवे के उद्घाटन होने के बाद जयपुर से दिल्ली का सफर घटकर 2 घंटे का रह जाएगा। पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व हाल ही में दौसा के दौरे पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जल्द होने के बात कही थी। बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा, जिसकी कुल लंबाई 1350 किलोमीटर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News