प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी से दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर जाएंगे

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 11:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। मामले के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार मोदी पेरिस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद वाशिंगटन डीसी जाएंगे।

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के कुछ ही सप्ताह के भीतर द्विपक्षीय यात्रा पर वाशिंगटन डीसी जाने वाले मोदी कुछ चुनिंदा विदेशी नेताओं में शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News