अाज चीन यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 05:35 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को चीन के क्विंगदाअो की यात्रा पर जाएंगे।प्रधानमंत्री ने रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह परिषद के एक पूर्ण सदस्य के तौर पर ऐसी किसी पहली बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

मोदी ने कहा, "मैं शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन की यात्रा पर जाऊंगा और संगठन के एक पूर्ण सदस्य के तौर पर हमारी किसी पहली बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते काफी उत्साहित हूं। संगठन के पास आतंकवाद से लड़ने, अलगाववाद और अतिवाद जैसी समस्याओं से निपटने, क्षेत्रों को आपस में जोडऩे, वाणिज्य, सीमा शुल्क, न्याय, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण सुरक्षा, आपदा जोखिम को कम करने तथा लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने का एक विशाल एजेंडा है।" उन्होंने कहा कि क्विंगदाअो शिखर बैठक संगठन के एजेंडे को और मजबूत करेगी तथा इससे संगठन और भारत के बीच एक नई शुुरुआत होगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News