पीएम मोदी अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन

Wednesday, Jan 31, 2018 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 12 फरवरी के बीच फिलिस्तीन, यूएई और ओमान की यात्रा पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वे अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। साल 2015 में मोदी की यात्रा के दौरान यूएई सरकार ने अबू धाबी में मंदिर निर्माण के लिए जमीन के आवंटन का ऐलान किया था। सरकार ने अल-वाथबा इलाके में मंदिर के निर्माण के लिए 20,000 स्क्वेयर मीटर आवंटित की थी।

यूएई में करीब 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का 30 फीसदी हिस्सा है। इस मंदिर के निर्माण के लिए प्राइवेट तौर पर फंडिंग की जा रही है। मोदी 10 फरवरी को अबू धाबी पहुंचेंगे और 11 फरवरी को दुबई ओपेरा में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। बता दें कि  2017 में रिपब्लिक डे परेड में भी अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान चीफ गेस्ट भी थे।

Advertising