#MannKiBaat: पढ़िए PM मोदी के मन की 10 बड़ी बातें

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2017 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 34वीं बार देशवासियों से अपने 'मन की बात' की।  पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी के जरिए अपनी 'मन की बात' लोगों तक पहुंचाते हैं। इस कार्यक्रम में वे देश से जुड़े मुद्दे और समस्याओं पर अपने विचार साझा करते हैं औऱ लोगों से भी सुझाव मांगते हैं।

मोदी के कार्यक्रम की बड़ी बातें

-असम, नार्थ-ईस्ट, गुजरात, राजस्थान, बंगाल में बाढ़ से निपटने के लिए हेल्पलाइन 1078 लगातार काम कर रही है।

-1 महीने के अंदर ही दिखने लगे GST के फायदे। वन नेशन वन टैक्स का बड़ा सपना पूरा हुआ

-अगस्त का महीना एतिहासिक महीना है। इस साल हम भारत छोड़ों आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं।

-वर्ल्ड कप में हमारी बेटियां फाइनल में खेलीं। विजेता नहीं होने के बावजूद देश ने उनकी हार को भी कंधे पर उठा लिया। बेटियों ने पूरे देश के मन को जीत लिया।

- इस बार में स्वतंत्रता दिवस पर छोटा भाषण देने की कोशिश।

-GST को लेकर ढेरों चिट्ठ‍ियां और कॉल्स आए। खुशी होती है कि जब कोई गरीब कहता है कि मेरे जरूरत की चीजें सस्ती हो गई हैं।

-नरेंद्रमोदी ऐप पर भी क्विट इंडिया क्विज लांच किया जाएगा।

-15 अगस्त के भाषण के लिए माई गॉव पर या नरेंद्र मोदी ऐप पर विचार भेजिए, मैं स्वयं इसे पढ़ता हूं।

-सार्वजनिक गणेशोत्सव में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएं, ताकि पर्यावरण की रक्षा हो।

-आने वाले त्योहारों, उत्सवों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

बता दें कि पीएम मोदी ने इस प्रोग्राम की शुरुआत 3 अक्तूबर 2014 को की थी। 'मन की बात' कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा डीडी न्‍यूज के यू-ट्यूब चैनलों पर भी यह प्रसारित होता है। हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण आकाशवाणी से किया जाता है। रात आठ बजे इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषाओं में दोबारा सुना जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News