सिडनी रवाना हो रहे थे PM मोदी, देखते ही पैरों पर गिर गया कपल...फिर प्रधानमंत्री ने जो किया छू लेगा दिल
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा सम्पन्न करने के बाद सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए। जापान से शुरू हुई उनकी तीन देशों की यात्रा का यह तीसरा एवं अंतिम पड़ाव है। वहीं जब पीएम मोदी सिडनी के लिए रवाना होने लगे तभी एक कपल उनको मिलने के लिए वहां खड़ा था। पीएम मोदी को देखते ही कपल उनके पैरों में गिर गया। उसके बाद पीएम मोदी ने जो किया वह दिल छू लेगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi emplanes from Port Moresby, Papua New Guinea for Sydney, Australia. pic.twitter.com/M3W1mqtzCy
— ANI (@ANI) May 22, 2023
पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए हवाई जहाज की ओर बढ़ रहे थे तभी वहीं एक कपल खड़ा था, जैसे ही पीएम मोदी आगे बढ़ते हैं कपल उनके पांव पर गिर जाता है। इसके बाद पीएम मोदी भी दोनों हाथ जोड़ कर कपल को प्रणाम करते हैं। फिर मुस्कुराकर हाथ मिलाते हैं। कपल पीएम मोदी से बात भी करता है। साथ में एक बच्ची भी खड़ी होती है वह भी पीएम मोदी को पैर छूकर आशीर्वाद लेती है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय के सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय के सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।