PM मोदी ने संगम में स्नान कर गंगा मैया से मांगी माफी ! इस नेता ने क्यों कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के बाद कथित तौर पर मृत दरोगा अंजनी राय के गाजीपुर स्थित घर पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गंगा में स्नान किया और गंगा मैया से माफी मांगी, क्योंकि महाकुंभ की व्यवस्था पूरी तरह से विफल रही है और इस आयोजन में कई गलतियां हुई हैं। 

पुलिस प्रशासन घटना को छुपा रहा
अजय राय ने मृत दरोगा अंजनी राय की मौत को संदिग्ध बताते हुए इसे एक गंभीर मामला बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन घटना को छुपा रहा है और इससे संबंधित कई तथ्यों को दबाया जा रहा है। राय ने यह भी कहा कि पुलिस ने मृतक दरोगा की मौत की तारीख में बदलाव किया है और पहले 29 जनवरी को मौत का वक्त दर्शाया गया, फिर 30 जनवरी को ट्वीट कर मृतक के बारे में बात की गई। यह एक भ्रमित करने वाली स्थिति है, जिससे यह साबित होता है कि प्रशासन इस मौत के पीछे के कारणों को छिपाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर एक पुलिसकर्मी की मौत को छुपाया जा सकता है, तो आम नागरिकों की मौत के आंकड़ों को भी छुपाया जा सकता है। अजय राय का आरोप था कि महाकुंभ के दौरान भगदड़ में हजारों लोगों की जान जा सकती है, लेकिन प्रशासन इन आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं कर रहा है। उन्होंने मौत के आंकड़े को कम करके पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि इसे हजारों में होना चाहिए, न कि 30 दिखाया गया। 

महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल
कांग्रेस नेता ने महाकुंभ की व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त करार दिया। उन्होंने कहा कि इस विशाल आयोजन में लाखों लोग आए हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। अजय राय ने महाकुंभ की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उनका व्यक्तिगत अनुभव भी यही दर्शाता है कि प्रशासन द्वारा कोई गंभीर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और लाखों लोग इस समय परेशान हैं। 

केवल मार्केटिंग और इवेंट्स की सरकार
अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार केवल मार्केटिंग और इवेंट्स की सरकार बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि पहले भी कुंभ और अर्धकुंभ जैसे बड़े आयोजन हुए हैं, लेकिन इस बार सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल अपना प्रचार कर रही है, जबकि असल मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। जब तक सरकार खुद स्थिति का ठीक से आकलन नहीं करेगी, तब तक इस प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी। अजय राय ने यह भी बताया कि अभी तक सरकार के किसी भी मंत्री या नुमाइंदे ने इस गंभीर मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अजय राय ने मांग की कि दरोगा अंजनी राय की मौत की उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से जांच कराई जाए, ताकि पूरे मामले का सच सामने आ सके। उनका कहना था कि इस मौत के पीछे जो भी कारण हैं, वे सामने आने चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News