संगम में डुबकी, रुद्राक्ष माला और गंगा पूजन... महाकुंभ में PM मोदी का दिव्य दर्शन
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 12:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहने और गले तथा हाथ में रुद्राक्ष की माला पहनी थी। मंत्रोच्चारण के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, और इसके बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की। इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे।
प्रधानमंत्री का महाकुंभ में विशेष कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ मेला दौरा सुरक्षा के कड़े इंतजामों के तहत हुआ। उनके साथ उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री – केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक – समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत प्रयागराज एयरपोर्ट से की, जहां से वह भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर द्वारा अरैल के डीपीएस हेलिपैड पहुंचे। इसके बाद, उन्होंने अरैल घाट से नाव के जरिए संगम की ओर रुख किया। संगम में पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने पवित्र स्नान किया और फिर मां गंगा की पूजा अर्चना की। यह कार्यक्रम महाकुंभ मेला क्षेत्र में 11:00 से 11:30 बजे तक चला। बाद में, प्रधानमंत्री मोदी नाव से अरेल घाट लौटे और फिर हेलिकॉप्टर से एयरपोर्ट वापस लौट गए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
(Source: ANI/DD)#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/QFSNqNIn9Z
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
महाकुंभ में इस समय 38.29 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं और बुधवार को 47.30 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। इस मेले में विभिन्न राज्यों और देशों से लाखों लोग आकर पवित्र संगम में स्नान करते हैं, और यह एक विशाल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) February 5, 2025
(Source: ANI/DD)
#KumbhOfTogetherness #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/kALv40XiAH
महाकुंभ के ऐतिहासिक पहलू
महाकुंभ मेला, जो हर 12 वर्ष में आयोजित होता है, इस बार 13 जनवरी से शुरू हुआ था। अब तक 14 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे कई प्रमुख नेताओं ने भी इस मेला में डुबकी लगाई है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reaches Maha Kumbh Mela Kshetra, in Prayagraj
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is also present
(Source: ANI/DD)
#KumbhOfTogetherness pic.twitter.com/jBeST33BOl
1 फरवरी को 77 देशों के प्रतिनिधियों ने लगाई डुबकी
इससे पहले 1 फरवरी को महाकुंभ में एक खास कार्यक्रम हुआ जब 77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पवित्र स्नान किया। इस प्रतिनिधिमंडल में कई देशों के राजनयिक और उनके परिवार शामिल थे। इन देशों में रूस, मलेशिया, बोलीविया, जिम्बाब्वे, लातविया, उरुग्वे, नीदरलैंड, मंगोलिया, इटली, जापान, जर्मनी, जमैका, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, कैमरून, यूक्रेन, स्लोवेनिया और अर्जेंटीना जैसे देशों के राजनयिकों ने इस पवित्र स्नान में भाग लिया। यूपी सरकार ने इन देशों के प्रतिनिधियों की यात्रा की व्यवस्था की थी और उनकी खुशी जाहिर की थी।
प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ दौरा शेड्यूल
1. 10:05 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
2. 10:10 AM: वे एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
3. 10:45 AM: पीएम मोदी अरेल घाट पर पहुंचेंगे।
4. 10:50 AM: अरेल घाट से वे नाव के जरिए महाकुंभ मेला पहुंचेंगे।
5. 11:00 AM - 11:30 AM: प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ मेला में कार्यक्रम।
6. 11:45 AM: वे नाव से अरेल घाट लौटेंगे।
7. 12:00 PM: पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से हेलीपैड लौटेंगे और फिर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
महाकुंभ मेला एक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। इस बार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में भाग लेकर इसका महत्व और धार्मिक आस्था को और भी ऊंचा किया है।