9 फरवरी को पूर्वोत्तर भारत का दौरा करेंगे पीएम मोदी

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 08:39 PM (IST)

गुवाहाटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ फरवरी को असम, अरूणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा कर विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को इस बारे में बताया।
PunjabKesari
शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री अरूणाचल प्रदेश के परूम पारे जिले के होलोंगी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। दोपहर में वह गुवाहाटी जाएंगे। गुवाहाटी में वह ब्रह्मपुत्र नदी पर छह लेन के पुल की आधारशिला रखेंगे और पास के चांगसारी में अखिल भारतीय आयुॢवज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे।
PunjabKesari
सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड की बायो डीजल रिफाइनरी और बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पाइपलाइन पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोडऩे का काम करेगी।
PunjabKesari
इसके जरिए उद्योगों को ईंधन की आपूर्ति, ऑटोमोबाइल को सीएनजी तथा घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति होगी। उन्होंने बताया कि दिन में बाद में मोदी त्रिपुरा जाएंगे, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News