PM मोदी का गुजरात दौरा आज, करेंगे रोड शो और करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 06:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात जाएंगे जहां वह‘समुद्र से समृद्धि'कार्यक्रम में भाग लेंगे और भावनगर में 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वह एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे और लोथल स्थित राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली समुद्री क्षेत्र से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह‘इंदिरा डॉक'पर मुंबई अंतररष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।

वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता में एक नए कंटेनर टर्मिनल और संबंधित सुविधाओं, पारादीप बंदरगाह पर नए कंटेनर बर्थ, कार्गो हैंडलिंग सुविधाओं और संबंधित विकास कार्यों, टूना टेकरा मल्टी-कार्गो टर्मिनल की आधारशिला, कामराजर बंदरगाह, एन्नोर में अग्निशमन सुविधाएं और आधुनिक सड़क संपर्क, चेन्नई बंदरगाह पर समुद्री दीवारें और रिवेटमेंट सहित तटीय सुरक्षा कार्य, कार निकोबार द्वीप पर समुद्री दीवार निर्माण, दीनदयाल बंदरगाह, कांडला में एक बहुउद्देश्यीय कार्गो बर्थ , ग्रीन बायो-मेथनॉल संयंत्र, और पटना तथा वाराणसी में जहाज मरम्मत सुविधाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा।

समग्र और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री गुजरात में विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने वाली 26,354 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्र और राज्य सरकार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह छारा बंदरगाह पर एचपीएलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल, गुजरात आईओसीएल रिफाइनरी में एक्रिलिक और ऑक्सो अल्कोहल परियोजना, 600 मेगावाट ग्रीन शू पहल, किसानों के लिए पीएम-कुसुम 475 मेगावाट कंपोनेंट सी सोलर फीडर, 45 मेगावाट बडेली सोलर पीवी परियोजना, धोरडो गांव के पूर्ण सौरीकरण आदि का उद्घाटन करेंगे।

वह एलएनजी अवसंरचना, अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं, तटीय संरक्षण कार्यों, राजमार्गों, स्वास्थ्य सेवा और शहरी परिवहन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें भावनगर में सर टी. जनरल अस्पताल, जामनगर में गुरु गोविंद सिंह सरकारी अस्पताल का विस्तार और 70 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन का बनाना शामिल है।

प्रधानमंत्री धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे, जिसकी परिकल्पना हरित औद्योगिक शहर के रूप में की गई है। इसका निर्माण सतत औद्योगीकरण, स्मार्ट अवसंरचना और वैश्विक निवेश पर आधारित है। वह लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का भी दौरा करेंगे और उसकी प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसका विकास लगभग 4,500 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह परिसर भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं का सम्मान और संरक्षण करेगा और पर्यटन, अनुसंधान, शिक्षा तथा कौशल विकास केंद्र के रूप में कार्य करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News