BJP की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से, PM मोदी भी होंगे शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 07:23 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को हैदराबाद पहुंचेंगे। पीएम मोदी के हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) के नोवोटेल होटल में रुकने की संभावना है, जो भाजपा सम्मेलन स्थल है। 

कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर ढाई बजे प्रधानमंत्री शहर के बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से एचआईसीसी के लिए रवाना होंगे और नोवोटेल पहुंचेंगे। वह शाम चार बजे से रात 9 बजे तक भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे।

मोदी बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें 360 राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे, जिसमें केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News