20 जनवरी को छात्रों से मिलेंगे PM मोदी, एग्जाम में तनाव से दूर रहने के देंगे टिप्स

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को छात्रों से बात करेंगे। पीएम मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए स्कूली बच्चों से मुखातिब होंगे। 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में पीएम मोदी बच्चों को एग्जाम में तनाव मुक्त रहने के टिप्स देंगे। 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का मुख्य आयोजन दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होगा। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों के सवालों के जवाब भी देंगे। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कुछ छात्र अपने सवाल पूछेंगे।

 

केंद्र सरकार ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से सुझाव और सवाल मांगे हैं। वहीं कुछ चुनिंदा छात्रों को पीएम मोदी से मिलने का मौका भी मिलेगा। इस बार परीक्षा पे चर्चा के लिए पांच अलग-अलग थीम रखी गई है। इसमें 'कृतज्ञता महान है', आपका भविष्य, आपकी इच्छाओं पर निर्भर जैसे विषय शामिल हैं। कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों को इन 5 में किसी एक विषय पर 1500 शब्दों में अपना जवाब लिखना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News