5 हजार करोड़ रुपए से तैयार हुआ कैम्पेगौड़ा एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, PM मोदी करेंगे उद्घाटन...आएगी गार्डन वाली फीलिंग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बेंगलुरु के कैंपेगौडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे जिसके कार्यान्वयन से हवाईअड्डे की क्षमता दोगुनी से ज्यादा हो जाएगी। करीब पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से बने टर्मिनल-2 के उद्घाटन के साथ चेक इन एवं आव्रजन काउंटरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। इससे हवाईअड्डे की सालाना वहन क्षमता पांच से छह करोड़ यात्रियों की हो जाएगी जो वर्तमान में करीब ढाई करोड़ यात्री सालाना है।

 

टर्मिनल 2 की डिज़ाइन उद्यानों के शहर बेंगलुरु को समर्पित होगी और यात्रियों को बगीचे के टहलने जैसा अनुभव होगा। यात्रियों को दस हजार वर्गमीटर से अधिक हरी भरी दीवारों, हैंगिंग गार्डन एवं आउटडोर गार्डन के बीच चलने का अहसास होगा। इन बागों का निर्माण स्वदेशी तकनीक से किया गया है। कैंपेगौडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के समूचे परिसर में शत प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल हो रहा है और टर्मिनल 2 भी डिजाइन इसी सिद्धांत पर बनाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News