स्वामीनारायण मंदिर के 200 साल पूरे, PM मोदी आज वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में होंगे शामिल

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 12:10 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुजरात के वडताल स्थित स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाग लेंगे और इस अवसर पर वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। 

पीएमओ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 नवंबर को पूर्वाह्न लगभग 11:15 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे सभा को संबोधित भी करेंगे।" 

वडताल स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर कई दशकों से लोगों के सामाजिक और आध्यात्मिक कल्याण कार्य करने से जुड़ा हुआ है। इस मंदिर का निर्माण सद्गुरु श्री ब्रह्मानंद स्वामी और सद्गुरु श्री अक्षरानंद स्वामी ने करवाया था। यह मंदिर कमल के आकार में निर्मित किया गया है, जो सभी धर्मों के बीच सद्भाव की भावना का प्रतीक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News