आज WEF के दावोस एजेंडा समिट को संबोधित करेंगे PM मोदी, लगातार दूसरे साल डिजीटली हो रहा सम्मेलन

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय समयानुसार रात 08:30 बजे विश्व आर्थिक मंच के दावोस सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विश्व की वर्तमान स्थिति' पर विशेष संबोधन करेंगे। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार यह वर्चुअल कार्यक्रम 17 से 21 जनवरी तक चलेगा।

 

कार्यक्रम को जिन विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों द्वारा संबोधित किया जाएगा, उनमें जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुआ वॉन डेर लेयेन , ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन , इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो , इज़राइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट , पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रपति  शी जिनपिंग तथा अन्य शामिल हैं। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियां, अंतर्राष्ट्रीय संगठन और नागरिक समाज भी भाग लेंगे, जो दुनिया की वर्तमान में महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे और उनसे निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News