क्रेडाई के सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 07:27 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-14 फरवरी को यहां आयोजित रीयल एस्टेट सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन का आयोजन रीयल एस्टेट कंपनियों के प्रमुख संगठन क्रेडाई की युवा इकाई ने किया है।उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, वित्त मंत्री पीयूष गोयल और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

क्रेडाई ने बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 13-14 फरवरी को तालकटोरा स्टेडियम में क्रेडाई यूथकॉन में युवा रीयल एस्टेट डेवलपर्स को संबोधित करेंगे।’’ बयान में कहा गया है कि दो दिन का यह सम्मेलन रीयल एस्टेट क्षेत्र पर एक व्यापक प्रदर्शन होगा।

क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैक्सी शाह ने कहा कि हमारा प्रयास भारतीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News