भारत का बड़ा कदम: ट्रंप के गाजा पीस प्लान का किया समर्थन, PM मोदी ने कहा-शांति के लिए हमेशा साथ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 08:32 PM (IST)

International Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने के लिए 20-सूत्रीय गाजा पीस प्लान पेश किया। योजना के अनुसार यदि दोनों पक्ष इसे स्वीकार करते हैं, तो युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा और इजराइल द्वारा योजना स्वीकार किए जाने के 72 घंटों के भीतर सभी शेष बंधकों को रिहा किया जाएगा।प्लान के तहत गाजा में एक अस्थायी शासी बोर्ड की स्थापना होगी, जिसके अध्यक्ष ट्रंप होंगे। इस बोर्ड में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अगर हमास योजना को स्वीकार नहीं करता है, तो इजराइल को अमेरिका का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना का स्वागत किया और कहा शांति के हर कदम में हम साथ हैं और सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के लिए एकजुट होकर संघर्ष को समाप्त करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही आठ अरब और मुस्लिम बहुल देशों के साथ जॉर्डन, कतर, UAE, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और मिस्र के विदेश मंत्रियों ने भी इस योजना का समर्थन किया। यूरोपीय देशों और संगठनों ने भी ट्रंप की शांति पहल का समर्थन किया, जिसमें फ्रांस, इटली, ब्रिटेन, जर्मनी और यूरोपीय परिषद शामिल हैं।गाजा में जारी युद्ध में अब तक 66,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल पर हमास के हमले के बाद तीन साल से जारी संघर्ष में हताहतों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News