बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से PM मोदी ने की बात, कोरोना पर जाने हालात

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 01:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। पीएम मोदी ने बिहार, कर्नाटक, पंजाब और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की और कोरोना पर हालात की जानकारी ली।

PunjabKesari

बता दें कि कि पीएम मोदी कोरोना पर जानकारी लेने और सुझाव देने के लिए पिछले कुछ दिनों से राज्य के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों से बात कर रहे हैं।

PunjabKesari

मुख्यमंत्रियों ने उन्हें महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,03,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,96,414 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 4,092 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,42,362 हो गई।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News