PM मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से की बात, इस्राइल-हमास जंग को लेकर की चर्चा

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 07:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने इस्राइल-हमास जंग को लेकर चर्चा की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से वेस्ट एशिया में मुश्किल हालात और इज़राइल हमास संघर्ष को लेकर बात की। आतंकवादी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की जान का नुकसान गंभीर चिंता का विषय है।''

हजारों लोगों की मौत

इजरायल और हमास के बीच अभी भी जंग जारी है। इस युद्ध की शुरूआत हमास ने इजरायल पर रॉकेट हमले से की थी। इस हमले में 1400 लोगों की जान चली गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि फलस्तीन के 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News