जून में बंगाल आएंगे PM मोदी, शाह और नड्डा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 12:28 AM (IST)

कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अगले महीने पश्चिम बंगाल में जन सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत ये जन सभाएं आयोजित की जा रही हैं।
मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जून में उत्तर और दक्षिण बंगाल में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे। तारीख और आयोजन स्थल तय किया जाना अभी बाकी है।'' भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई ने अभियान के तहत 1,000 मंडलों में इतनी ही संख्या में बड़ी और छोटी जन सभाएं करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन 1,000 जन सभाओं में 294 जून में आयोजित की जाएंगी।''
मजूमदार ने कहा कि पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, और सुशील मोदी राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा रैली किये जाने से हमारे अभियान को मजबूती मिलेगी।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा