''ऑपरेशन सिंदूर'' इतना सफल रहा कि आतंकी सरगना अब भी बेचैन हैं''- पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई विशेष चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे इस ऑपरेशन के तहत पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। प्रधानमंत्री ने आज बुधवार को भी सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े कई पोस्ट साझा किए, जिसमें उन्होंने इस ऑपरेशन की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य को रेखांकित किया।
<
Through Operation Sindoor, we have struck at the very heart of those who engage in terrorist activities. pic.twitter.com/HGoc7DsPXZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2025
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर मनाया जा रहा 'विजयोत्सव' हमारी सेनाओं के अदम्य साहस और बेजोड़ क्षमता की जीत का प्रतीक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस ऑपरेशन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी आतंकवाद के बड़े सरगनाओं की नींद उड़ी हुई है।
<
कांग्रेस के राज में तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के चलते देश में आतंकवाद को खूब फलने-फूलने का मौका मिला। pic.twitter.com/CVcqsecRPg
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2025
>
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "हम गोली का जवाब गोले से देंगे।" प्रधानमंत्री ने ऐसे कई उदाहरण गिनाए, जो यह बताते हैं कि कांग्रेस कैसे अपने राजनीतिक हितों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम हमले पर कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी थी, और यह पहली बार नहीं है जब उसने देश में आतंकी घटनाओं को लेकर ऐसा रवैया दिखाया है।
<
Through Operation Sindoor, we have struck at the very heart of those who engage in terrorist activities. pic.twitter.com/HGoc7DsPXZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2025
>
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कभी कोई स्पष्ट विजन नहीं रहा। उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद कांग्रेस ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिनकी सजा देश को आज भी भुगतनी पड़ रही है। प्रधानमंत्री के इन बयानों से संसद में तीखी बहस देखने को मिली।