कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 11:01 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत की कोविड-19 टीका संबंधी रणनीति की समीक्षा के लिए बैठक की जिसमें कोरोना वायरस के लिए टीके को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीकी प्लेटफॉर्म और जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। मोदी ने ट्वीट किया कि बैठक में टीका विकास की प्रगति, नियामक मंजूरियों और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी।


उन्होंने कहा, ‘‘जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देना, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं तक पहुंच, शीत गृह ढांचे को मजबूत करना, टीके लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाना और टीकों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीक प्लेटफॉर्म जैसे अनेक मुद्दों की समीक्षा की गयी।'' कोविड-19 के अनेक संभावित टीकों के विकास का काम अग्रिम चरणों में है।

बता दें कि हाल ही में दवा निर्माता कंपनी फाइजर और मॉर्डना ने कोरोना वैक्सीन के सकारात्मक परिणाम और अधिक प्रभावी होने का दावा किया है। इसके अलावा भारत में तीन कंपनियों की कोविड वैक्सीन का ट्रायल विभिन्न चरणों में है। इसमें भारत बायोटेक का तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News