यादगार पल: सिवनी में PM मोदी का दिखा अलग अंदाज, छोटी बच्ची पर लुटाया ढेर सारा प्यार, वायरल हुआ Cute Video
punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2023 - 11:04 PM (IST)
नेशनल डेस्कः चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में एक बच्ची के साथ खेलते नजर आए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पीएम मोदी पिछले कुछ दिनों से लगातार छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के सिवनी पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। जनसभा के बाद पीएम मोदी ने स्थानीय नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान एक महिला नेता अपनी बच्ची के साथ आई हुई थी। प्रधानमंत्री बच्ची के साथ खेलते नजर आए। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी बच्ची के साथ हाथ मिलाते हैं। वह अपनी मां की मदद से अपना हाथ आगे बढ़ाती है और उनसे हाथ मिलाती है। थोड़ी देर बाद पीएम मोदी बच्ची को आशीर्वाद देते हैं। इस दौरान दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता गुड़िया को देखकर उसके साथ हंसी-मजाक करने लगते हैं। पीएम मोदी के साथ बच्ची काफी खुश नजर आ रही है।

वीडियो में देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री बच्ची से अपने साथ चलने का इशारा करते हैं और गोद में आने का इशारा करते हैं। बच्ची खुशी-खुशी प्रधानमंत्री की गोद में चली जाती है। इस दौरान बच्ची की मां का रिएक्शन देखने वाला था। वह बच्ची की तरफ आश्चर्यचकित भाव से देखने लगी। पीएम मोदी ने बच्ची को गोद में लेकर एक पल के लिए ऊपर की ओर उछाला। उसके बाद उन्होंने गुड़िया को अपने सीने से लगा लिया और वहां से सबको बाय-बाय बोलने का इशारा करने लगे। इस दौरान वहां मौजदू महिलाएं भी गुड़िया को बाय-बाय करने लगी। एक अभिभावक की तरह बच्ची को प्यार करने का यह अदाज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Sharing a very sweet moment from PM Modi ji's visit to Seoni, Madhya Pradesh today... pic.twitter.com/TbLJ8SzxCn
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) November 5, 2023
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आदिवासियों के कल्याण के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए दावा किया विपक्षी पार्टी उसके दो वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश में अपने बेटों को स्थापित करने और राज्य में पार्टी संगठन पर कब्जा करने के लिए लड़ रहे हैं।

मोदी ने मप्र के सिवनी जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम उन आदिवासियों के भक्त और पूजारी हैं जिन्होंने राजकुमार राम को पुरुषोत्तम भगवान राम बनाया।” मप्र में 17 नवंबर को चुनाव हैं। मप्र की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। सिवनी की चार विधानसभा सीटों में से दो आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं।
