स्वतंत्रता दिवसः लाल किले पर बच्चों के बीच पहुंचे PM मोदी, सभी से मिलाया हाथ

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपना भाषण खत्म करने के बाद जब वहां मौजूद बच्चों के बीच पहुंचे तो बच्चों के उत्साह की कोई सीमा नहीं थी। मुस्कुराते हुए प्रधानमंत्री आजादी के जश्न पर उत्साहित बच्चों के बीच कुछ देर तक घिरे रहे। लाल किले के मुख्य आयोजन स्थल पर हर बार की तरह इस साल भी बच्चों ने केसरिया, सफेद और हरे रंगे की पोशाक पहन रखी थी। जैसे ही अपना संबोधन खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री बच्चों की ओर बढ़े, बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

 

उत्साहित बच्चे उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में आगे बढ़े। प्रधानमंत्री कुछ देर तक बच्चों के बीच खड़े रहे। इससे पहले, प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान भी बच्चों ने जम कर तालियां बजाईं। अधिकारियों ने बामुश्किल पीएम मोदी को बच्चों के घेरे से बाहर किया। बच्चे पीएम मदी का हाथ छोड़ने तक को तैयार नहीं थे। बता दें कि पीएम मोदी ने जब से देश की कमान संभाली हैं वे 15 अगस्त को लाल किले पर मौजूद बच्चों के बीच जरूर जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News