पीएम मोदी ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को किया याद, बोले- ''महान सपूतों को जयंती पर कोटि-कोटि नमन''
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 10:45 AM (IST)
नेशनल डेस्क. महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की आज जयंती है। इन महान सपूतों के बलिदान को देश कभी भुला भी नहीं सकता है। आज जयंती पर हर कोई दोनों को सलाम कर रहा है। वहीं पीएम मोदी ने भी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को पर श्रद्धांजलि दी है।
पीएम मोदी ने बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'पूर्ण स्वराज की मांग से विदेशी हुकूमत की नींव हिलाने वाले देश के अमर सेनानी लोकमान्य तिलक को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आजादी के आंदोलन में उनके साहस, संघर्ष और समर्पण की कहानी देशवासियों को सदा प्रेरित करती रहेगी।'
वहीं चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए उन्होंने लिखा- 'देश के महान सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके बलिदान की कहानी देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।'
बता दें उत्तर प्रदेश में 1906 में जन्मे आजाद ने एक क्रांतिकारी नेटवर्क चलाया था और अंग्रेजों के हाथों कभी भी नहीं पकड़े जाने की प्रतिज्ञा ली थी। उन्होंने आजाद बने रहने के अपने संकल्प पर कायम रहते हुए 1931 में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान खुद को गोली मार ली थी। वहीं 1856 में जन्मे तिलक अखिल भारतीय स्तर पर लोकप्रिय उन नेताओं में से एक थे, जो आजादी के आंदोलन के दौरान उभरे थे।