''उनका बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा''...भगत सिंह की जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 10:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगत सिंह की जयंती पर गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह हमेशा न्याय और स्वतंत्रता के लिए भारत की अनवरत लड़ाई का प्रतीक रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर) पर लिखा, ‘‘शहीद भगत सिंह का उनकी जयंती पर स्मरण कर रहा हूं। भारत की आजादी के लिए उनका बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा। साहस की प्रतिमूर्ति के रूप में वह हमेशा न्याय तथा स्वतंत्रता के लिए भारत की अनवरत लड़ाई का प्रतीक रहेंगे।''

 

ब्रिटिश शासकों ने 1931 में 23 साल की उम्र में भगत सिंह को फांसी दे दी थी। फांसी से पहले उनके साहस और बलिदान की भावना तथा उनके आदर्शों ने उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे लोकप्रिय नायकों में से एक बना दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News