अगले हफ्ते हैदराबाद का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी, भाजपा ने शुरू की तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 11:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 26 मई को हैदराबाद आने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने बुधवार को यह जानकारी दी। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने पार्टी की विज्ञप्ति में कहा कि मोदी के राज्य का दौरा करने से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा। वह मोदी का भव्य स्वागत करने के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। भाजपा के शीर्ष नेताओं -अमित शाह और जे पी नड्डा- ने कुमार की हाल ही में समाप्त दूसरे चरण की ‘पदयात्रा' के तहत तेलंगाना का दौरा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News