PM मोदी ने कहा- आतंकवाद के खिलाफ स्पेन के साथ खड़ा है भारत

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पेन के शासनाध्यक्ष मारियानो राजोय को पत्र लिख कर बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताया है और इस आतंकवादी से मुकाबले में स्पेन सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त की। मोदी ने कल देर शाम भेजे गये इस पत्र में कहा कि उन्हें बार्सिलोना में जघन्य आतंकवादी हमले के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है और वह उसकी कठोरतम शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत के लोगों एवं स्वयं अपनी ओर से इस घृणित एवं कायराना हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

आतंकवाद समूची मानवता के लिए खतरा
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद समूची मानवता के लिए एक वैश्विक खतरा बन चुका है। आतंकवादी अत्यंत क्रूरता से ङ्क्षहसा को अंजाम देते हैं। जो लोग शांति के पक्षधर हैं, वे ऐसी ताकतों को हमारे लोकतांत्रिक एवं स्वतंत्रता के मूल्यों को खतरे में डाले जाने की इजाजत नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि भारत ऐसे हमलों से प्रभावी ढंग से मुकाबले के लिये स्पेन सरकार द्वारा उठाये जाने वाले कदमों का समर्थन करता है। मोदी ने कहा कि भारत हर प्रकार एवं हर रूप में आतंकवाद को पराजित करने के लिये एक मजबूत वैश्विक रणनीति बनाने में स्पेन के साथ मिल कर काम करने को राजी है। भारत स्पेन की सरकार एवं जनता के प्रति एकजुटता व्यक्त करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News