राजस्थान में बोले प्रधानमंत्री-आज से PM मतलब मोदी नहीं, 'पोषण मिशन'

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 03:35 PM (IST)

झुंझनूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में एक से दो वर्ष की बच्चियों तथा उनकी माताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय पोषण मिशन भी शुरू किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान रैली को संबोधित करते कहा आज से पीएम का मतलब मोदी नहीं 'पोषण मिशन' है। मोदी ने कहा कि मेरे विरोधी जितना चाहे मेरे खिलाफ भला-बुरा कहें यह उनकी मर्जी है लेकिन बस इतना करें कि अगर पीएम बोले तो उसका मतलब नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) नहीं पोषण मिशन होना चाहिए, इससे इस मिशन को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमें कुपोषण के खिलाफ जंग लड़नी होगी।

उन्होंने कहा कि बेटी कभी बोझ नहीं होती, वो पूरे परिवार की आन, बान और शान होती है। पीएम ने कहा कि लोगों को सोच बदलनी होगी, अगर एक सास कहे कि उसे बहू नहीं बेटी चाहिए तो कभी भी लड़कियों के साथ परिवार में कोई बुरा बर्ताव नहीं कर सकता। इस दौरान उन्होंने हरियाणा में हुए लिंग अनुपात में सुधार पर भी चर्चा की। मोदी ने कहा कि हरियाणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लॉन्च किया गया था जिसके बाद वहां पर बेटियों के जन्म के अनुपात में काफी सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने लड़कों की लालसा रखने वाले कई मा-बाप को वृद्धाश्रम में रहते देखा है और बटा घर में आराम की जिदंगी जीता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के इस कार्यक्रम में उन 200 महिलाओं को बुलाया गया, जिन्होंने वर्ष 2015 के बाद बेटी को जन्म दिया। प्रधानमंत्री मंच पर जाने से पहले इन महिलाओं तथा उनकी बच्चियों से मिले। इस दौरान पीएम मोदी के साथ राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News