PM मोदी भी हुए गर्मी से परेशान

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: इस वर्ष की प्रचंड गर्मी से न केवल आम लोग परेशान है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी तपन महसूस की है। मोदी ने आज अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्रवासियों को अपने संबोधन की शुरुआत और अंत तेज गर्मी का उल्लेख करते हुए किया। उन्होंने कहा, मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार। इस वर्ष की गर्मी शायद ही हम भूल पाएंगे। लेकिन वर्षा की प्रतीक्षा हो रही है।

उन्होंने अपने संबोधन में एक बार फिर कहा,‘‘मेरे प्यारे देशवासियों, अगली बार जब मिलेंगे तब तक तो देश के हर कोने में बारिश आ चुकी होगी, मौसम बदल गया होगा, परीक्षाओं के परिणाम आ चुके होंगे, नए सिरे से विद्या-जीवन का आरंभ होने वाला होगा, और बरसात आते ही एक नई खुशनुमा, एक नई महक, एक नई सुगंध। आइए हम सब इस माहौल में प्रकृति के प्रति प्यार करते हुए आगे बढ़ें। मेरी आप सब को बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं।  गौरतलब है कि इस साल गर्मी ने कई नए रिकार्ड बनाए हैं। देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News