पीएम मोदी जालंधर में इंडियन साइंस कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन

Monday, Dec 31, 2018 - 01:28 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन जनवरी को पंजाब के जालंधर में 106वें इंडियन साइंस कांग्रेस (आईएससी) 2019 का उद्घाटन करेंगे। विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी बयान के विश्व की सबसे बड़ी विज्ञान सभा ‘‘इंडियन साइंस कांग्रेस-2019’ आगामी तीन जनवरी से सात जनवरी तक जालंधर में होगी।

मोदी आईएससी-2019 के 106वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। जो ‘फ्यूचर इंडिया: साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ विषय पर आधारित है। इस मौके पर वह देश और विदेश के कई नोबेल पुरस्कार विजेताओं, केन्द्रीय मंत्रियों, विज्ञान नीति निर्माताओं, प्रशासकों, प्रख्यात वैज्ञानिकों, युवा शोधकर्ताओं एवं स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे। 

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी सम्मेलन में शामिल होंगी। पांच दिवसीय लंबे इस महासम्मेलन के दौरान 100 से अधिक सम्मेलन एवं और वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। महासम्मेलन में डीआरडीओ, इसरो, डीएसटी, एम्स, यूजीसी, एआईसीटीई से और अमेरिका, ब्रिटेन, भारत और अन्य देशों के कई हस्तियां भाग लेंगे। 

Pardeep

Advertising