PM मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया नए संसद भवन का उद्धाटन, लोकसभा में 'पवित्र सेंगोल' स्थापित
punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 08:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तमाम खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया। तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान कराया।
नवनिर्मित संसद भवन के लोकार्पण के शुभ अवसर पर सेंगोल ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi!#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/La09DYXSp1
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
पूजा में प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बैठे थे। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। पारंपरिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी द्वार संख्या-एक से संसद परिसर के भीतर आए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया।
नए संसद भवन के लोकार्पण के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने किया साष्टांग दंडवत प्रणाम!#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/9vGHHPuvIE
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
वहीं धार्मिक अनुष्ठान के बाद तमिलनाडु के अधीनम संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा जिसे नए संसद भवन में स्थापित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्' अनुष्ठान किया।
PM Shri @narendramodi performs pooja at new Parliament House. #MyParliamentMyPride https://t.co/n92MWInrTH
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
‘नादस्वरम' की धुनों के बीच पीएम मोदी राजदंड ‘सेंगोल' को नए संसद भवन लेकर गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने लोकसभा कक्ष में ‘सेंगोल' (राजदंड) स्थापित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

राज्यपाल और CM हेमंत ने शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि

इन 5 वजहों से व्यक्ति के हाथ में नहीं टिकता है धन, आप भी जान लें ये Vastu Tips