PM मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन, बोले-भारत को सशक्त बनाने के लिए 5G पर फोकस जरूरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीन दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) का उद्घाटन किया और निवेशकों को भारत में तेजी से बड़ेते दूरसंचार प्रौद्योगिकी एवं सेवा क्षेत्र में उभरती संभावओं की और उन्हें आकर्षित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मोबाइल तकनीक के इस्तेमाल से विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य में छलांग लगाने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए हमें 5G पर मिलकर काम करना होगा। प्रधानमंत्री ने दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े देश विदेश के उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आज एक अरब से अधिक मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोग हैं और भारत इस क्षेत्र में दुनिया का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।

 

भारत में मोबाइल दरें सबसे कम
पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा कि भारत में मोबाइल दरें सबसे कम हैं। हमारा देश सबसे तेजी से बढ़ता ऐप बाजार है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत मोबाइल विनिर्माण क्षेत्र के रूप में सबसे पसंदीदा जगह बन रहा है। उन्होंने कहा कि देश के सभी गांवों को तीन साल में उच्च-गति की फाइबर ऑप्टिक डेटा कनेक्टिविटी से जोड़ जाएगा। मोदी ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र ने दुनिया को यह दिखा दिया है कि तकनीक का जीवन को बेहतर बनाने के लिए किस प्रकार बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल से जीवन से जुड़े विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है। इस कांग्रेस में देश विदेश के सैकड़ों निवेशक और उद्योगपतियों भाग ले रहे हैं। यह दक्षिण एशिया में दूरसंचार सेवा एवं उद्योग का सबसे बड़ा सम्मेलन बताया जा रहा है । इसका आयोजन मोबाइल दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के मंच सीओएआई ने दूरसंचार विभाग के साथ मिल कर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News