प्रधानमंत्री मोदी ने रामनवमी पर देशवासियों को दी बधाई, रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 02:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को रामनवमी की बधाई दी और कामना की कि यह अवसर सभी के जीवन में नयी चेतना और नया उत्साह लेकर आए। प्रधानमंत्री आज तमिलनाडु में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। 

PunjabKesari

प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नयी चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नयी ऊर्जा प्रदान करे।'' उन्होंने लिखा,‘‘ आज दिन में रामेश्वरम की यात्रा को लेकर उत्सुक हूं।'' रामेश्वरम में मोदी दोपहर करीब 12 बजे नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे।

PunjabKesari

वह अपराह्न करीब पौने एक बजे रामेश्वरम स्थित प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और बाद में करीब डेढ़ बजे तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News